सीएम वसुंधरा राजे का कामकाज अच्छा,राजस्थान में कोई नेतृत्व परिवर्तन नही – अमित शाह

जयपुर । बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर के तीन दिनों के प्रवास के दौरान शीर्ष पार्टी नेतृत्व ने यह साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कामकाज सतोषजनक है और उनके जैसा राजस्थान में कोई नही। यह सकेंत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्त में दिए। शाह ने साफ किया कि राज्य सरकार का अब तक का कार्यकाल उम्दा है और पार्टी नेतृत्व किसी अन्य चेहरे पर अगले विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी नही डाल सकता।

प्रेस कॉफ्रेंस में जब प्रदेश में चल रही आंदरुनी कलहो के सर्दभ में सवाल पूछे गए तो अमित शाह के दो टूक जवाब ने साफ कर दिया कि दीनदयाल वाहनी जैसे कई संगठनों की वजह से मुख्यमंत्री को चिंतित नही रहना चाहिए। इस दौरान अमित शाह ने साफ किया कि तीन दिनों के प्रवास के दौरान वे पार्टी की अगले चुनावों में विजय को कैसे सुनिश्चित कर सकते है इसकी रणनीती पर चर्चा की।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कि पार्टी को मजबूत करने के लिए साल के 110 दिन के दौरान उन्हे बडे राज्यो में तीन दिन और छोटे राज्यो में 2 दिन प्रवास का कार्यक्रम बनाया है और इसी क्रम में उनका जयपुर में तीन दिवसीय प्रवास आयोजित किया जा रहा है। जयपुर के बाद पार्टी अध्यक्ष का अगला प्रवास गोवा है ।

दो दिनों तक हुई बैठकों में एक तरफ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ना केवल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का राजनैतिक मैनेजमैंट के कायल हुए, बल्कि सभी समाझों और धार्मिक गुरुओ से बातचीत में उन्हे प्रदेश में अगली बार बीजेपी की सरकार बनने के साफ साफ सकेंत देखने को मिले।

पार्टी अध्यक्ष के तीन दिनों के प्रवास के दौरान बूथ स्तर,मंडल,वार्ड,विधानसभा और लोकसभा स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता को सक्रिय करने की रणनीति पर चर्चा की गई। पार्टी ने संगठन स्तर पर सक्रियता को लेकर भी कदम उठाए है।

क्या होग असर

माना जा रहा है कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व का विश्वास जीतने के बाद अब मुख्यमंत्री वसुँधरा राजे को अगले विधानसभा चुनाव को लेकर फ्री हैड दिया गया है। मुख्यमंत्री अगले कुछ महीनों में मंत्रीमंडल स्तर पर बदलाव और पार्टी विधायकों की क्षेत्र में सक्रियता और लोकप्रियता को जांचने की प्रक्रिया शुरु कर सकती है। तीन दिनों तक पार्टी कार्यालय में प्रवास के दौरान अमित शाह ने सभी मोर्चो के पदाधिकारियों और सरकार और संगठन के थिंक टेक से चर्चा की है।

Related posts

Leave a Comment