मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने किया स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन

जयपुर, 10 दिसम्बर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रविवार को नाहरगढ़ किले के माधवेंद्र पैलेस में दी स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां दर्शायी जाने वाली कलाकृतियां हमारी अनूठी विरासत की झलक हैं।

राजे ने कहा कि कला और रचनात्मकता का ऎसा संग्रह जयपुर शहर के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने यहां विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी कलात्मकता की सराहना की।

cm-vasundra-in-sculptural-park-cultural-prog

इस अवसर पर कला एवं संस्कृति तथा पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेंद्र कौर ’दीपा’, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य मालविका सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव कला एवं संस्कृति तथा पर्यटन एन सी गोयल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment