जयपुर। वर्तमान जीवनशैली में तकनीक के निरंतर बढ़ते प्रभावों पर चर्चा करने के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आज एसएमएस कन्वेंशन सेंटर, जयपुर में ‘राजस्थान आईओटी समिट‘ का आयोजन किया गया। ‘ट्रांसफॉर्मिंग बिजनेस विद टेक्नोलॉजी डिस्रप्शन‘ थीम पर आधारित इस पहले संस्करण का उद्घाटन राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने किया।
राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने बताया कि तकनीकी, सामाजिक और आर्थिक जगत में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सबसे प्रासंगिक विषय है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी एजेन्सीज भी नवीनतम तकनीक का उपयोग लेते हुए आमजन तक पहुंच बना रही है।
राजस्थान सरकार विविध क्षेत्रों में तकनीकी विकास को लेकर सदैव सक्रिय रही है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य था जिसने ई-गर्वनेंस को प्रस्तुत किया जिसने अन्य राज्यों को भी इस क्षेत्र में कार्य करने को प्रेरित किया है। राजस्थान के दस हजार ग्राम पंचायतों में ई-मित्र और वीडियो क्रॉन्फ्रेसिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव-इंडस्ट्री डॉ. सुबोध अग्रवाल ने दूसरे सैशन में की-नोट प्रस्तुत करते हुये कहा कि, टेक्नोलॉजी समय के अनुसार हमेशा बदलती रही है। चाहे वे कृषि क्रांति हो या फिर औद्योगिक क्रांति मनुष्य ने समय के अनुसार अपने रहन-सहन के तरीकों में बदलाव किया है।