फोकस एनर्जी लि. के गैस उत्खलन क्षेत्र परिसर में एसडीआरआई एवं परिवहन विभाग की कार्यवाही

focus-energy-jaisalmer-plant-raid-by-sdri4

जयपुर 11 जनवरी 18 फोकस एनर्जी लि. के जैसलमेर जिले में स्थित गैस उत्खलन क्षेत्र में प्रयोग में लाये जा रहे वाहनों के विरूद्ध एसडीआरआई एवं परिवहन विभाग जैसलमेर की संयुक्त कार्यवाही की गई है.

एसडीआरआई टीम एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में फोकस एनर्जी लि. इंडिया, का ऑयल एण्ड नेचुरल गैस एक्सप्लोरेशन फील्ड जैसलमेर में जांच की गई। इस दौरान पाकिस्तान सीमा के पास स्थित गांव लंगतला व लोहार गांवों में फोकस एनर्जी लि. के 20 एक्सप्लोरेशन स्थानों पर जॉंच की गई।

कम्पनी द्वारा काम में लिये जा रहे 123 वाहनों एवं कन्सट्रक्शन वाहनों की जॉंच की गई। जिनमें से 38 वाहनों के विरूद्ध DTO जैसलमेर के दो उड़नदस्तों द्वारा चालान बनाकर मौके पर निरूद्ध किया गया। इन वाहनों से 1 करोड़ 30 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।

इन वाहनों को निरूद्ध किया गया

निरूद्ध किये गये वाहनों में मुख्य रूप से SANY 80 Ton Crane, Logging Van, अमेरीका निर्मित Kenworh horse, Transmit Mixer, रूस निर्मित क्रेन तथा भारतीय डम्पर, ट्रक और ट्रेलर सम्मिलित है।

फोकस एनर्जी लि क्या काम करती है

फोकस एनर्जी लि. तेल एवं गैस उत्खलन, विकास एवं उत्पादन हेतु स्थापित कंपनी है। जिसके पास भारत में चार ब्लॉक क्रमशःRJ-ON/6, RJONN-2003/02, GK-ON/G तथा CB-OSN2004/1 2100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र मे फैले है। उक्त कंपनी का RJ-ON/6 ब्लॉक पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान जैसलमेर जिले में स्थित है जो कि 4026 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल फैला है।

इन वाहनों पर कर दर वाहनों की कीमत का 8.5 प्रतिशत है। जांच किये गये वाहनों में 38 वाहन ऐसे पाये गये जो कि या तो अपंजीकृत है या फिर अन्य राज्यों में पंजीकृत है तथा राजस्थान राज्य में बिना कर चुकाऐं संचालित हो रहे है। ज्ञात हो कि उक्त अधिकांश वाहन विदेशों जैसे रूस, अमेरिका तथा चीन आदि से आयात किये गये है। उक्त विदेशी वाहनों का प्रयोग मुख्यतः उत्खनन, खनन, आदि कार्यों में प्रयोग लिया जाता है।

उल्लेखनीय है कि एसडीआरआई द्वारा इस प्रकार की कार्यवाहियॉं एक अभियान के रूप में सम्पूर्ण राज्य में की जा रही है तथा इससे पूर्व की गई कार्यवाहियों में भारी मात्रा में राजस्व भी प्राप्त हुआ है।

Related posts

Leave a Comment