बाड़मेर रिफाइनरी उद्घाटन पीएम मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एकजूट होकर कांग्रेस पर निशाना साधा

vasundra-reje-pm-modi-indiaprime

बाड़मेर 16 जनवरी 2018 . बाडमेर में हिदुस्तान पेट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड़ के उदघाटन अवसर पर मंच पर जो कुछ हुआ उसने ना केवल राज्य बल्कि देश में बीजेपी की नई रणनीति के सकेंत दे दिए।

मंच पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पीएम मोदी के बीच गजब की कैमिस्ट्री दिखी। मंच पर मौजूद नेताओ ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा । मोदी ने तो कांग्रेस और अकाल और वसुंधरा राजे की तुलना वर्षा से की। मोदी के कांग्रेस पर निशाने में रिफाइनरी उदघाटन नही करने के पत्र से शुरु हुआ ,वन रैंक वन पैशन,देशभर में लगे कांग्रेस काल के दौरान उदघाटन पट्टो और जनधन योजना तक पहुच गया। पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस काल की योजनाओ पर तंज कसा।

मोदी के भाषण की शुरुवात मंच पर बैठे केन्द्रीय मंत्रियो,सासदो और स्थानीय विधायक के सम्बोधन से शुरु हुआ। उनके भाषण में ना केवल पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में बाड़मेर के मंगला तेल कुए की शुरुवात का जिक्र किया बल्कि रिफाइनरी का फायदा सातों सम्भाग के अलावा राज्य के बेरोजगार युवको को रोजगार मिलने की बात की। मोदी ने मारवाड़ के लोक देवताओ को नमन करते हुए रिफाइनरी को प्रदेश के विकास में स्वर्णिम अवसर कहा।उन्होने मारवाड़ के लोकप्रिय नेता जंसवत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य होने की भी कामना की।

मोदी ने सीएम राजे की तारीफ करते हुए कहा कि राजे ना केवल राजपरिवार की कुशल सदस्य है बल्कि स्वम के लिए केन्द्र सरकार के जिद करना भी जानती है। उन्होने राजे को एक सफल मारवाड़ी कहकह उनकी तारीफ भी की।इससे पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की रिफाइनरी उदघाटन को मात्र कागज पर उतरी योजना बताया उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार ने इस योजना को अमलीयामा पहनाया। राजे नेपीएम नरेन्द्र मोदी की गुजरात चुनाव के बाद राजस्थान का यह पहला दौरा है।

हाल ही में प्रदेश की दो लोकसभा सीटे अलवर, अजमेर के साथ साथ मांडलगढ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है । ऐसे में वसुंधरा राजे और मोदी के बीच घुलामिली कई नए समीकरणो की ओर इशारा करती है।

Related posts

Leave a Comment