राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत के निर्देशानुसार 10 जून को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हीराबाग फ्लैट स्थित प्रदेश कार्यालय पर आज स्थापना दिवस मनाया गया। प्रदेश कार्यालय सचिव राजेश ढांचोंलिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन दाधीच ने की। कार्यक्रम का संचालन जयपुर जिला अध्यक्ष नृपेश भरतपुरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में पार्टी ध्वजारोहण प्रदेश महासचिव डॉ रेखा खान द्वारा किया गया।
प्रदेश महासचिव शहाबुद्दीन गौरी द्वारा पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला गया व कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने का दृढ़ संकल्प लिया तथा अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम में जयपुर जिला महासचिव इरफान खान, बाबूलाल बैरवा, विक्रम सिंह शेखावत, भगत सिंह शेखावत, श्रीकृष्ण एवं शंकरलाल तथा पार्टी के अनेकों पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।स्थापना दिवस पूरे राजस्थान प्रदेश भर मे धूमधाम से मनाया गया।