जयपुर। राजस्थान के बाढ़मेर में राज्य सरकार के साथ भागीदारी में लगने वाली पट्रोलियम रिफाइनरी को लेकर तैयारियां जोर शोर से है। जयपुर स्थित शासन सचिवालय में मंगलवार को बोर्ड मीटिंग आयोजित हुई।
प्रधानमंत्री कार्यालय से मांग गया शिलान्यास का समय
बैठक में एसीएस वित्त डीबी गुप्ता, खान-पेट्रोलियम विभाग की प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोरा व एचपीसीएल के सीएमडी एम के सुराणा समेत अन्य अधिकारियो ने रिफाइनरी को लेकर प्रगृति की जानकारी ली। बैठक के बाद हिन्दुस्तान पट्रोलियम के सीएमडी एम के सुराणा ने पत्रकारों को बताया कि राजस्थान में रिफाइनरी को लेकर यह नियमित रूप से होने वाली बोर्ड मीटिंग थी। सुराणा ने बताया कि बाड़मेर में एचपीएसीएल व राजस्थान सरकार की भागीदारी से बनने वाली रिफाइनरी राजस्थान की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित होगी। इतना बड़ा इन्वेस्टेमेंट देश में चुनिंदा ही है। रिफाइनरी को लेकर पर्यावरण मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही भूमि के चिह्निकरण और बाउंड्रीवाल बनाने का कार्य भी जोरों से है।
सुरणा ने कहा कि राजस्थान रिफाइनरी बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री , प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरफ से शिलान्यास के लिए वक्त मांगा गया है, और जल्द ही रिफाइनरी शिलान्यास को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मिलने की उम्मीद है।
बाड़मेंर रिफाइनरी की विशेषताए
राजस्थान सरकार और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बीच बाड़मेर में रिफाइनरी बनाए जाने के लिए पूर्व में ही संयुक्त उपक्रम समझौता पत्र हो चुके है। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड नामक संयुक्त उद्यम कम्पनी में एचपीसीएल की 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इस परियोजना पर लगभग 43 हजार 129 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई।
देश में पहली परियोजना है जहां रिफाइनरी व पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स एक साथ लगाया जाएगा। इस रिफाइनरी को 4 वर्ष की रिकॉर्ड अवधि में काम पूरा हो जाएगा। बीएस 6 मानकों वाली बनने वाली यह देश की पहली रिफाइनरी परियोजना होगी। रिफाइनरी के वेस्ट पेटकोक से बनेगी 270 मेगावाट विद्युत उत्पादन होगा। रिफाइनरी के साथ साथ सहायक उद्योगों में हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। इसके परिधि क्षेत्र में ग्रीन जोन व नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा।