जयपुर । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रदेश की सभी पुलिस लाईन में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में राजस्थान पुलिस यातायात व कानून व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करेगी।
योग दिवस पर पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाईन, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान एवं बटालियन्स के कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अजमेर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में हाडी रानी महिला बटालियन नारेली एवं पुलिस प्रशिक्षण संस्थान किशनगढ सहभागिता करेंगे।
महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था हवासिंह घुमरिया ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस उपायुक्तों को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं।