जयपुर । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के भूतल पर प्रातः 7 बजे से निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग कार्यक्रम आयोजित किया गया । महानिदेशक पुलिस श्री कपिल गर्ग के नेतृत्व में आयोजित इस योग समारोह में पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।
महानिदेशक प्रशिक्षण श्री राजीव दासोत, अतिरिक्त महानिदेशक सर्व श्री पीके सिंह, राजीव शर्मा व ए पोनुचामी सहित अन्य अधिकारीगण ने भी योगाभ्यास किया। योगाचार्य डॉ शिवरतन ने निर्धारित प्रोटोकल के अनुसार योगाभ्यास करवाया।
इस अवसर पर आरपीए, पुलिस लाईन, जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण में भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।