क्रिकेटर्स के लिए ढ़ाई लाख रुपए का इटैलियन सूट नही मिल पाया ?

स्पोर्टस डेस्क  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सीईओ राजीव जौहरी  क्रिकेटर्स के लिए ढ़ाई लाख रुपए का इटैलियन सूट  बोर्ड से 2.5 लाख रुपए के इटैलियन सूट की सिफारिश की थी, लेकिन उसे बोर्ड ने खारिज कर दिया है। जौहरी ने 19 नवंबर को ई-मेल के जरिए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के सहित अन्य सदस्यों से इस बारे में राय मांगी थी, जिसे सिरे से इंकार दिया गया ।

आखिर क्या वजह रही इसकी । राजीव जौहरी ने अपने ई मेल में बोर्ड पूछा था कि भारतीय टीम को नए आॅफिशियल सूट की जरूरत है।  ई मेल में बोर्ड अधिकारियों से सभी खिलाड़ियों को इटैलियन सूट सिलवाने की बात कही गई। इटेलियन सूट की कीमत करीब 2.5 लाख की लागत आती। इसके लिए उन्होंने बोर्ड से हरी झंड़ी देने का अनुरोध भी किया था।

रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य राजीव जौहरी के सुझाव को एक गैरजरूरी खर्चे करार दिया गया। जवाब में जिक्र किया गया कि  पिछले कुछ समय से बीसीसीआई के खर्चों पर सुप्रीम कोर्ट की निगाहे है । यही वजह रही कि क्रिकेटरों के इस अंतराष्ट्रीय ब्रांड की पोशाक की इजाजत नहीं दी गई।

लेकिन इस संबंध में बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के और बोर्ड के कानूनी सलाहकार अभिनव मुखर्जी ने इशारे में महत्वपूर्ण बात कह डाली।  उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बीसीसीआई कोई निर्णय तब तक नहीं कर सकता है जब तक उसे स्टेट संघ और बोर्ड लोढ़ा समिति की सिफारिशों स्वीकार नहीं कर लेती।अभिनव मुखर्जी ने अपने जवाबी मेल में सुझाव दिया कि इस मुद्दे पर लोढ़ा समिति से राय लेनी चाहिए।

अभिनव मुखर्जी के इस सुझाव को खारिज तो बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने खारिज कर दिया । जबकि बीसीसीआई बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों ने कार्पोरेट कल्चर को बढ़ावा नहीं देने की बात कहकर इस प्रस्ताव को नकार दिया।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *