पति पत्नी का झगड़ा कम हो सकता है, लेकिन इन बातों का रखे ध्यान रोजाना !

इंटरनेट डेस्क अक्सर शादीशुदा कपल की जिंदगी में कई बार बिना कोई कारण के पति पत्नी का झगड़ा , अचानक बहस होना, बात बात पर नाराज होना, एक दूसरे पर शक करना और कई बार बिना कारण भड़क जाने जैसी कई वाक्ये देखे सुने होगें। क्या आप जानते ऐसी कई बाते है जो पतियों को पत्नि से बात करते वक्त ध्यान में नही रखने से पत्नी का मूड अचानक बिगड़ सकता है।

अक्सर पति जाने अनजाने में कुछ ऐसा कर बैठते है या बाते कह बैठते है जिन्हे सुनकर पत्नी आपे से बाहर भी हो सकती है। मनोविज्ञानिकों के अनुसार पतियों को अगर पत्नियों का दिल जीतना है या मूड ठीक रखना है तो कई विषयों को रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इन सब बातो को अमल में लाने से पति पत्नी का झगड़ा कम हो सकता है।

भूत कैसे बनते हैं, क्या मरने के बाद इंसान हैवान बन सकता है !

आखिर क्यों होता है पति पत्नी का झगड़ा

सब कुछ छोडकर आपके घर आती है पत्नी
भारतीय समाज में नारी का घर पति के घर को माना जाता है। नारी अपने सारे रिश्तों को छोड़कर पति के घर बसाने आती है। नए घर के सदस्य, परम्पराएं और रिश्ते सब कुछ नए है ऐसे में सबको समझने में वक्त लगता है।

बैंककर्मी आत्महत्या को मजबूर, वर्कप्रेशर के कारण कैशियर ने लगाई फंसी

पति पत्नी का झगड़ा होने की एक वजह पति शादी के बाद से ही पत्नी पर रोब जमाने या कमत्तर मानने लगे और सार्वजनिक रुप से हूकम चलाने लगे तो महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचती है। ऐसे में पति अपने व्यवहार को गरीमामय तरीका अपनाए तो काफी हद तक रिश्तों में मजबूती आती है

लाइलाज बीमारियों को न्यौता देना मतलब पार्न देखना 

दिनचर्या की शुरुवात
अगर पति कामकाजी है और पत्नी घर सम्भाल रही है तो हमेशा यह उम्मीद करना की पत्नी सुबह की चाय के साथ पति की हर आवश्कता तुंरत पूरी करे देगी तो ऐसा सम्भव नही है।

घरेलू महिलाओं को सुबह बच्चों को तैयार करने , नाश्ता बनाने, जैसे कई जरुरी काम पति के आफिस जाने से पहले करने होते है। ऐसे में अगर पत्नी पति के लिए अखबार ,गर्म पानी या कपडे प्रेस आदि जरुरतो के लिए पत्नी पर निर्भर नही रहे तो पत्नी के लिए निजात हो सकती है।

सैक्सी सपने आते है अापको, यह जानना आपके लिए जरुरी है !

पत्नी को सबके सामने बेज्जत करना
महिलाए भावनात्मक रुप से बेहद संवेदनशील होती हैं। छोटी सी छोटी बातें उन्हे खुश भी करती है और उनका मूड भी खराब करती है। ऐसे में अगर आप सबसे सार्वजनिक रुप से परिवार जनों के सामने पत्नी को डाटतें,ताने कसना,या अपशब्द कहते तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है।

पत्नी के घर परिवार सदस्यों पर टिप्पणी
महिलाओ का जुडाव माबाप से गहरा होता है और भाई बहनों से अक्सर उनका रिश्ता अहम होता है। अगर पति किसी बात को लेकर पत्नी के घरवालो मां बाप या भाई बहन के बारे में विपरित टिप्पणी करते है तो पति के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

डिब्बाबंद दूध पाउडर बच्चों के लिए सुरक्षित है या नही , जानना है जरुरी !

मित्रों की पत्नियों की तारीफ करना

अगर आप अक्सर पत्नी के सामने अपने दोस्तों की पत्नियों की तारीफ करते है तो हो सकता है पत्नी को यह पंसद ना आए। बिना वजह पतियों के मूंह से अनजान स्त्रियों की तारीफ पत्नी को आंशकित कर सकती है।

कंगना रनौत ने कब नेकेड महसूस किया, आखिर क्या है वजह !

पत्नी को दिए पैसो का हिसाब मांगना
अगर पत्नी घर ग्रहस्ती सम्भालती है और उन्हे घर खर्च के लिए रुपया पैसा देते है और अगर आप बेवजह छोटे छोटे हिसाब किताब का ब्योरा मांगते है तो पत्नी को गुस्सा आ सकता है।

भारतीय गृहणियां अक्सर सग्रही स्वभाव की होती है, पत्नियां अक्सर कुछ पैसा बूरे वक्त के लिए बचा कर रखती है या मनपंसद आभूषण या कपड़े खरीदने के लिए रखती है। ऐसे में पत्नियों को दिए पैसा का हिसाब लेना समझदारी नही होगी।

नर्स को बख्शीश नही दी तो,नवजात शिशु को ही…..

टीवी देखते वक्त
अक्सर कुछ पुरुष शाम को कामकाज से आते ही ऐसा बर्ताव करते है जैसे बेहद थके हो। शाम के वक्त अक्सर टीवी पर महिलाओ के पंसदीदा सीरियल आते है इसी वक्त बच्चों के सीरियल भी आते है।

ऐसे में अगर पति समाचार या किक्रेट लगाकर देखने लगे तो पत्नियों को अपने पंसदीदा टीवी सीरियल से वंचित होने पडता है ऐसे अक्सर होने पर पति पत्नी के बीच रिश्ते झगडे का कारण बन सकते है।

#Dangal बड़े पर्दे पर शुरु, सलमान ने फिल्म देखकर क्या कह दिया !

फोन पर बातचीत
अक्सर पतियों से शिकायत रहती है हमेशा फोन से चिपके रहने की। खासकर उन एकल परिवारो में जहां पत्नी पति के ऑफिस जाने के बाद अकेली रहती है।

ऐसे में दिनभर समय निकालना मुश्किल होता है, लेकिन फोन के जरिए अपनी सहेलियों ,रिश्तेदारों से बातचीत एक सुखद अनुभव होता है । पति को फोन के सर्दभ में पत्नी को टोकने से बचना चाहिए।

पानी पीने का सही तरीका नही जानते, आपका नुकसान हो सकता है !

नोट उपरोक्त पति पत्नी का झगड़ा विषय पर सुझाव महिलाओं से बातचीत,व्यवहार और उनके मनोविज्ञान के सर्दभ मे लेखों के आधार पर है। इनपर अमल करने से पूर्व अपनी व्यक्तिगत परिस्थियों और विकल्पों पर निर्णय स्वम के स्तर पर लेवें। इंडिया प्राइम उपरोक्त लेख के आधार पर किसी पाठक के नुकसान या हानि का जिम्मेदार नही है।

क्रिसमस और संता का क्या है कनेक्शन , क्यों आते है दोनों एक साथ !

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *