अक्षय पात्र का विधिवत शुभारम्भ

(महेशसिंह तंवर ) कोटपुतली के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरनपुरा स्थित राजकीय आदर्श माध्यमिक विधालय में गुरूवार को शिक्षा के क्षेत्र में विधालय को विकासशील बनाने के लिए व राज्य सरकार की योजना अक्षय पात्र की पहल को लेकर मुख्य अध्यक्ष जय सिंह ने अक्षय पात्र में दान कर विधिवत शुरुआत की ! विधालय के प्रधानाध्यापक संतोषपाल ने अक्षयपात्र योजना के प्रति उद्बोधन देते हुए ग्रामीणों को अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा दान पात्र में भेट कर बच्चो के शिक्षा क्षेत्र में सर्वागीण विकास को बढ़ावा देने के लिए कहा ! इस दोरान विधालय के बालक बालिकाओं ने भी अपना नेतिक दायित्व मानते हुए अक्षयपात्र में श्रधानुसार दान किया ! कार्यक्रम में ईश्वरचंद ,पियुष ,सुबेसिंह ,महेंदर कुमार,मंगलराम अध्यापक सहित अनेक ग्रामीण मौजुद रहे !

Related posts

Leave a Comment Cancel reply