एयू बैंक जयपुर मैराथन 4 फरवरी को ,आयरमैन मिलिंद सोमन दौडेंगे

AU Bank Jaipur Marathon 2018
जयपुर 5 फरवरी.  एयू बैंक जयपुर मैराथन का आयोजन 4 फरवरी को किया जाएगा। संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित किए जाने वाली मैराथन, कई खासियत लेकर आई है। 9 वे सीजन की मैराथन में इस बार मुख्य आकर्षण आयरमैन मिलिंद सोमन होगें, जो प्रतिभागियों के साथ दौड़ कर उनका उत्साहवर्धन करेगें।
 
प्रेस कॉफेंस में जानकारी देते हुए संस्कृति युवा संस्थाके अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा नें बताया कि एयू बैंक जयपुर मैराथन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। अभी तक 15 देशो के 15645 रनर्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। मिश्रा ने कहा कि युवाओ के उत्साह को देखते हुए इस बार मैराथन में हिस्सा लेेने वालो की संख्या 75 हजार का आंकड़ा पार होने की सम्भावना है।
प्रेस कॉफेंस में पत्रकारों से बात करते हुए वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चैयरमेन अनुप बरतिया ने बताया कि एयू बैंक जयपुर मैराथन विश्व की उन चुनिंदा मैराथन में शामिल हो गई है जिन्हे  इंटरनेशनल एथलिटिक्स फैडरेशन से मान्यता प्राप्त हैं। उन्होने कहा कि मैराथन में शामिल होने वाले धावकों का रिकॉर्ड अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होगा। बरतिया ने मुम्बई मैराथन के मुकाबले जयपुर मैराथन में शामिल होने वालो की बढ़ती संख्या को देखते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले सालो में मैराथन के मानक व प्रसिद्दी विश्वप्रसिद्ध धावको के लिए बड़ा मौका लेकर आएगी।
 AU Bank Jaipur Marathon
एय़ू बैंक जयपुर के वीपी मृणाल पुरोहित ने कहा कि राजस्थान का एक मात्र बैक होने के नाते आयोजित होने वाली मैराथन मील का पत्थर साबित होगी। पुरोहित ने कहा कि एयू बैंक की आसपास की शाखाओ के जरिए भी युवा मैराथन में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रेस कॉफेंस में इस मौके पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म का विमोचन भी किया गया।

Related posts

Leave a Comment