अन्तर्राज्यीय लुट गिरोह का पर्दाफाश

कोटपूतली। स्थानीय थाना पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय लुट गिरोह का पर्दाफाश करते हुये दो जनों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि विगत 8 सितम्बर की रात्रि को राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द के एक होटल के पास सर्विस लेन पर खड़े ट्रक नम्बर एच आर 46 डी 9279 जिसमें ट्रक मालिक राजेन्द्र जाट व खलासी मुकेश दोनों निवासी ग्राम मंगाण, रोहतक हरियाणा सो रहे थे।

रात्रि करीब ढाई बजे अचानक आधा दर्जन अज्ञात बदमाश सोते हुए दो जनों को दबोच कर मारपीट करते हुये अगवा कर राजमार्ग ही करीब आठ-दस किमी आगे खटाना मार्के ट के पास अंधेरे में सर्विस लेन पर ले गये। साथ ही ट्रक को अगवा कर अपने पास लाये। एक युपी के कैन्टर नम्बर युपी 14 एफटी 2758 को अगवा कर ट्रक के पीछे लगाकर उसमें भरे करीब 200 प्लास्टिक के दानों के कट्टों को कैन्टर में भर लिया।

मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने पर जहां चालक राजेन्द्र जाट की वहीं मृत्यु हो गई। वहीं खलासी को बांधकर केबिन में डालकर बदमाश कैन्टर लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने एफएसएल टीम व डॉग स्कवायर्ड के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीरता से घटनाक्रम की जांच करते हुये मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें मारपीट से उसकी मृत्यु होना पाया गया।

इस सम्बंध में मृतक के भाई रामफल पुत्र टेकाराम जाट ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया। जांच के दौरान तकनीकी सहायता व खलासी से जानकारी लेकर मुल्जिमों की तलाश शुरू की गई। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. रामेश्वर सिंह, एएसपी रामस्वरूप शर्मा, डीएसपी महमुद खान के निर्देशन में थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले का सुपरविजन शुरू किया गया।

जांच में एसआई राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को युपी के गाजियाबाद भेजा गया। जहां पता चला की उक्त गिरोह द्वारा नीमराणा, अलवर में भी ऐसी ही चोरी की एक वारदात को अन्जाम दिया है। जिस पर नीमराणा पुलिस से जानकारी कर उत्तरप्रदेश पुलिस के मुखबीर से सूचना पाकर जगह-जगह दबिश देकर प्रकरण में लिप्त आरोपी शाहरूख पुत्र खालिद व तोफिक पुत्र अब्दुल अजीज को गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाशों ने पुछताछ में अन्य स्थानों पर की गई लुट व डकैती की 17 वारदातों को अन्जाम दिया जाना भी कबुल किया है। मुल्जिमान को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से फिलहाल उनका रिमांड लिया जा रहा है।

ऐसे पहुंची पुलिस अपराधियों तक

-जांच के दौरान तकनीकी मदद के अलावा वारदात के दौरान अपराधियों द्वारा ट्रक चालक व खलासी के साथ मारपीट करते हुये गाली-गलौच में प्रयुक्त किये गये विशेष शब्दों के आधार पर पुलिस की टीम ने एसआई राजेश शर्मा व एएसआई राजपाल के नेतृत्व में युपी के गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलन्द शहर आदि जगहों पर अभियान चलाया।

मुल्जिमान की तलाश कर रही नीमराणा थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त प्रयास से दोनों मुल्जिमों को गिरफ्तार कर अन्य मुल्जिमों को चिन्हित किया गया है। पुलिस टीम ने कानि. शीशराम, दीलीप, गुलाब, सुरेश कुमार, शेरसिंह, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र आदि भी शामिल रहे।
ऐसे करते थे वारदात-उक्त गैंग के मुखिया युपी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश धर्मेन्द्र जाट व ममतेश चौधरी है जो गैंग के सदस्यों से सम्पर्क कर उन्हें वारदात के लिए वाहन उपलब्ध करवाते है। अपराधियों के ट्रांसपोर्ट क म्पनियों से भी तार जुड़ा होना ज्ञात हुआ है।

कैन्टर गाड़ी में माल भरकर आरोपी जयपुर व अजमेर की ओर माल खाली कर वापिस आते वक्त ढ़ाबों पर खड़े ट्रकों के आसपास अपने कैन्टर पार्क कर ट्रकों के तिरपाल को हटाकर माल देख लेते है एवं मौका मिलते ही वारदात को अन्जाम देकर फरार हो जाते है।बदमाश स्वयं भी ड्राईवर आदि के भेष बनाकर भी रहते थे। ताकि किसी को शक ना हो।पुलिस जांच में गिरोह का सरगना युपी के हापुड़ जिला के तहसील अजराड़ा निवासी खालिद मुसलमान का होना सामने आया है।

अपराधियों ने उक्त वारदात समेत ट्रक चोरी व लुट की करीब 16 वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया है। पुलिस जांच में अपराधियों ने वर्ष 2013 में मेरठ के एक गोदाम पर खड़े ट्रोले से सरियों का बंडल चोरी करने, वर्ष 2015 में बरेली के एक होटल से ढ़ाई दर्जन आटा व मैदा के कट्टे चोरी करने, वर्ष 2015 में युपी के अहमदगढ़ में कुऐं से मोटर चोरी करने,

वर्ष 2017 की जुन-जुलाई में युपी के बुलन्द शहर से एक ट्रक में से घड़ी साबुन की 50 पेटी चोरी करने, वर्ष 2016 के जुलाई में सिकन्दराबाद में एक टाटा 407 से 30 कट्टे सर्फ चोरी करने, वर्ष 2016 के नवम्बर-दिसम्बर में बरेली से 35-40 तेल पीपी की पेटी चोरी करने

वर्ष 2016 में युपी के रामपुर से एक ट्रक से 30 बोरी चीनी चोरी करने, वर्ष 2016 की सर्दियों में युपी के अलीगढ़ से एक कैन्टर में से 35 बोरी सुजी चोरी करने, वर्ष 2016 के नवम्बर-दिसम्बर में गाजियाबाद में एक गाड़ी से मशहुर की दाल के 20 कट्टे चोरी करने, वर्ष 2017 में 6 माह पूर्व जयपुर में एक दस चक्का ट्रक से नहाने के साबुन के 50-60 पेटी चोरी करने व अन्य ट्रक से तेल पाउच के 60-70 कार्टुन चोरी करने, वर्ष 2017 में 6 माह पूर्व हरिद्वार में हर की पोड़ी पर एक ट्रक से घड़ी साबुन के 40-45 कार्टुन चोरी करने व अन्य ट्रक से 40 कट्टे प्लास्टिक दाना के चोरी करने, वर्ष 2017 में 9 माह पूर्व पटौदी रोड़ से एक कैन्टर से चावल के 40 कट्टे चोरी करने, वर्ष 2017 में नोएडा में राहुल ट्रांसपोर्ट कम्पनी से एक टाटा 407 में लोडेड नमकीन के 45 कार्टुन चोरी करने व वर्ष 2017 में नीमराणा से एक कैन्टर में से करीब 45-50 एसी चोरी करने की वारदात कबुली है।

Related posts

Leave a Comment