अनिता भदेल ने किया पेयजल पाइपलाइन कार्य का लोकार्पण

मिसिंग लिंक योजनान्तर्गत सडक का शुभारम्भ
जयपुर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने शनिवार को अजमेर के नाडी वाला कुंआ, माखुपुरा में लगभग 28लाख 40 हजार की लागत से बनी पेयजल पाइपलाइन का लोकार्पण कर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का शुभारम्भ किया।
भदेल ने कहा कि अजमेर के माखुपुरा में 28लाख 40 हजार की लागत से डाली गई पेयजल पाइपलाइन से आमजन को लाभ मिलेगा। माखुपुरा में डाली गई पाइपलाइन पुरानी होने के कारण बढ़े हुए परिवारों के लिए पर्याप्त नहीं थी। साथ ही पाइपलाइन के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होने से इस क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू होने से सभी को राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि यह 4 इंच मोटाई की पेयजल पाइपलाइन लगभग 2 हजार 600  मीटर तक बिछाई गई है। डीआई पाइप लाइन होने से इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी। क्षेत्र में उच्च दबाव एवं अधिक मात्रा में पानी की सप्लाई होने की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूर्ण होगी। इस पाइपलाइन से माखुपुरा क्षेत्र की गीली गाल, नन्दा पटेल की ढाणी, नाडी वाला कुंआ माखुपुरा क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को फायदा होगा।
मिसिंग लिंक योजनान्तर्गत सडक का शुभारम्भ
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने शनिवार को मिसिंग लिंक योजनान्तर्गत 49 लाख 10 हजार की लागत से हटूण्डी तिराहे पर सडक निर्माण का उद्घाटन किया।
भदेल ने बताया कि 49 लाख 10 हजार की लागत से हटूण्डी तिराहे से नानकिया खेडा होते हुए नाडी वाला कुंआ तक लगभग ड़ेढ किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण कार्य का होने से क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा। आने वाले बारिश के मौसम में आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। इस क्षेत्र में लम्बे समय से सड़क की मरम्मत का कार्य करने के लिए स्थानीय निवासियों के द्वारा मांग की जाती थी। इसे पूरा करते हुए इस सड़क का निर्माण शनिवार को सड़क कार्य का उदघाटन किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे इस क्षेत्र के निवासियों की हटुण्डी तिराहे तक पहुंच आसान होगी। समय की बचत होने का भी लाभ मिलेगा। बीमार व्यक्तियों को समय पर चिकित्सालय तक पहुंचया जा सकेगा। राज्य सरकार नागरिकों की सुविधा के लिए हमेशा तैयार है।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply