जयपुर,11 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रवासों के सुदृढ़ीकरण, बेहतर संचालन एवं उचित रख-रखाव को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवासीय विद्यालय के प्राचार्यों, समस्त शिक्षक, वार्डन, छात्रावास अधीक्षकों एवं अनुदानित छात्रावास अधीक्षकों को 12 जून से 16 जून, 17 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग 12 एवं 13 जून को दोपहर 2ः00 से शाम 4ः00 बजे तक एवं 14 से 16 जून तक प्रातः 10ः00 से दोपहर 3ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिलों के समस्त अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देश दिए हैं।