कोटपूतली (महेशसिंह तंवर) । समीप रामसिंहपुरा उपकारागृह में समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे योगाचार्य रमेशचन्द आर्य द्वारा योग करवाया गया । समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने नैतिकता के बारे में बताते हुए उनको समाज की मुख्य धारा में योगदान देने व अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया व अशोक कुमार ने भक्ति संगीत से केदियो को उनका कर्तव्य याद दिलाया ।इस दौरान जेलर मोतीलाल मीणा व उपजेलर नरेंद्र सहित समस्त कारागृह स्टाफ मौजूद रहा ।