कोटपुतली (महेशसिंह तंवर) । हाल ही में आए उपचुनाव के नतीजों में कॉंग्रेस की ऐतिहासिक जीत को लेकर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है । जहां कार्यकर्ता मिठाइयों व पुष्पगुच्छ के साथ एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । ऐसे ही कोटपुतली के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरणपुरा से कॉंग्रेस क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र यादव के निवास स्थान पर माला व साफा पहनाकर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी । विधायक यादव ने भी सभी का सम्मान करते हुए ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया । इस मौके पर गौतम भारद्वाज पंच,राधेश्याम सिंह,थावरमल अध्यापक,मनोज खारड़िया,दाताराम सुलेड़ा,श्रीराम सहित अनेक उपस्थित रहे ।