कोटा ।पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर पुरी तरह से फेल है ज्यादातर लोगो को कांग्रेस सरकार के वक्त ही पटटे दिए जा चुके है शिविरो में वो काम किए जा रहे जो आफिस में बेठकर किए जाते है । पूर्व मंत्री ने जनकल्याण शिविर पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वाकई लोगो को राहत पहुचाने के लिए शिविर लगाए गए है तो फिर नियमो में तो कोई बदलाव नही किया ऐसे में पटटे लेने के आवेदक भी शिविरो में नही पहुच रहे।
धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त जारी कि गई प्रशासन शहरो के संग अभियान की हूबहू नकल कर सरकार झूठी वाहवाही लुटने की कौशिश कर रही है और शिविरो में मिल रहे पटटों के आकंडे ही बता रहे है कि जितना हल्ला सरकार शिविरों का मचा रही है उसके मुकाबले कितने लेागो को पटटे मिल रहे है। पूर्व मंत्री ने सरकार से मांग की है कि अगर वो जनकल्याण शिविर के माध्यम से जनता को राहत पहुचाना चाहती है तो नियमों में बदलाव कर वंचित लोगो को पटटे मुहैया करवाए।