किसानों को राहत – प्रदेश में राजफैड 5 केन्द्रों के माध्यम से लहसुन की खरीद करेगा

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक

जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के किसानों से लहसुन खरीद की जाएगी। इसके लिए भारत सरकार से भी अनुमति मिल गई है। यह लहसुन खरीद एम.आई.एस. (मार्केट इण्टरवेंशन स्कीम) के तहत की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजफैड यह खरीद प्रदेश के पांच केन्द्रों-कोटा, खानपुर, छीपा बडोद, केशोराय पाटन एवं प्रतापगढ़ पर करेगा।

किलक ने बताया कि राजफैड किसानों से यह खरीद 3200 रुपये प्रति क्विंटल पर करेगा। उन्होंने बताया कि किसानों से 10 हजार मैट्रिक टन लहसुन की खरीद की जाएगी। किलक ने बताया कि किसानों की लहसुन की उपज खराब नहीं हो, किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले यह हमारी प्राथमिकता है, इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खरीद प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। खरीद के लिए अधिकारियों के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply