जयपुर : जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आहवान पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की गिरफ्तारी के विरोध में युथ कांग्रेस कार्यालय जयसिंह हाईवे, बनीपार्क पर एकत्रित हुये और यहां से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता जिला प्रभारी मास्टर भंवर लाल मेघवाल, शहर महासचिव- मनोज मुदगल, विमल यादव, गंगा देवी, हरि शंकर खाण्डल के नेतृत्व में जुलूस के रूप में युथ कांग्रेस कार्यालय से सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये रवाना हुये। कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की हत्यारी सरकार मुर्दाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी, किसान विरोधी नरेन्द्र मोदी, लाटी गोली की सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी, किसानो के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, सचिन-प्रताप सिंह संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, जैसे नारे लगा रहे थे।
कार्यकर्ता जब कलेक्ट्री पहुंचे तो सैकड़ों की तादाद में उपस्थित भारी पुलिस जाप्ते में कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्री में घुसने से रोका यहां पुलिस और कार्यकर्ताओं में भारी झड़प भी हुई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री सर्किल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर मध्यप्रदेश में पुलिस की गोली से मारे गये पांच किसानों की हत्या का विरोध व्यक्त किया।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की गोलियों के दम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानो की आवाज को दबाने चाहते है गोलियों से किसान की आवाज दबेगी नहीं भड़केगी, यदि किसान और जवान सड़क पर आ गया तो सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा। खाचरियावास ने कहा कि पांच किसानों की हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुबान पर ताला लग गया है। हमेशा बड़ी-बड़ी बात करने वाले प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिये की क्या वे देश को लाठी और गोली के दम पर चलाना चाहते है। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पुरे प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों का कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन के जरिये जवाब देंगे।
आज जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में जयपुर शहर प्रभारी मास्टर भंवर लाल मेघवाल, गंगा देवी, विक्रम सिंह शेखावत, संजय बाफना, मनोज मुदगल, विमल यादव, समीर सुखिजा, डॉ. स्नेहलता भारद्वाज, हरसहाय यादव, दिनेश भाटी, दौलत राम बैरवा, रामस्वरूप मीणा, हनुमान मीणा, बिरदीचन्द शर्मा, रमेश शर्मा, लक्ष्मण हरितवाल, लक्ष्मणदास मोरानी, गोमा सागर, प्रदीप चौधरी, राजकुमार बागड़ा, जगदीश चौधरी, गुन्जन जन्यानी, विनय प्रताप भोपर, नवल निमावत, के.के. महेश्वरी, वीना शर्मा, नरेन्द्र सिंह, सुरेश सैनी, अनिता शर्मा, गीता तिवाड़ी आदि सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।