कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमकर फुटा गुस्सा, मुख्य चोराहे पर पुतला दहन कर जताया विरोध

कोटपूतली (महेशसिंह तंवर)। मंगलवार को प्रदेश की विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा बानसूर विधायक व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शकुंतला रावत को अबला नारी बताए जाने के वक्तव्य का बुधवार को क्षेत्र में भी चहुँ और विरोध देखने को मिला। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने राठौड़ के वक्तव्य की निंदा की। वहीं बयान के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गुस्सा भी जमकर फूटा। इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी देव कसाना के नेतृत्व में एनएसयूआई नेता विनोद कसाना, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मुकेश कसाना, छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप रावत, युवा नेता मुकेश गुरुजी, हेमराज राहेड़ा,किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल कसाना, हेमंत धनकड़ व राकेश शर्मा आदि ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए यहाँ के मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह पूरे देश में भाजपा की महिलाओं के प्रति छोटी सोच को दर्शाता है। उन्होंने मंत्री राठौड़ के वक्तव्य की निंदा करते हुए इसे समस्त महिला समाज का अपमान बताया व मंत्री के द्वारा माफी मांगे जाने की बात कही।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply