कोटपूतली (महेशसिंह तंवर) । स्वच्छ भारत मिशन तहत शहरों से लेकर गॉवों में भी इस पहल को कामयाबी हासिल हो रही है, साथ ही ग्रामिण लोग भी शोचालय बनवाकर इस मिशन में भागीदारी निभा रहे हैं । सरकार भी शौचालय व सुलभ कॉम्प्लेक्स बनवाने में आर्थिक सहायता प्रधान कर रही है । ऐसे ही कोटपूतली स्थित कर्षि उपज मंडी में 23 लाख रुपये की लागत से बने सुलभ कॉम्प्लेक्स का उद्धघाटन कृर्षि उपज मंडी सचिव प्रीति शर्मा व फल सब्जी मण्डल व्यापार अध्यक्ष जगदीश सैनी ने फीता काटकर किया । सुलभ कॉम्प्लेक्स का संचालन सुलभ इंटरनेशनल संस्था जयपुर के तहत किया जाएगा । सुलभ कॉम्प्लेक्स से फल सब्जी मंडी के व्यापारियों व स्टाफ को सुविधा मिलेगी । शुभारंभ के दौरान रतन लाल सैनी,अमरसैनी, कैलाशपन्सारी सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे ।