कोटपूतली(महेशसिंह तंवर ) । जयपुर के कोटपूतली के दी राजस्थान इंटरनेशनल स्कूल में आज वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री लाल चंद कटारिया, कोटपूतली विधायक राजेन्द्र विधायक और शाहपुरा से कांग्रेस नेता मनीष यादव शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। छोटे छोटे बच्चों की नृत्य नाटिकाओं और मूकअभिनय ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक भी वितरित किए गए।
बाद में मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने उपचुनावों में जीत पर खुशी व्यक्त की। कटारिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस भारी बहुमत से जीत कर सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री के सवाल पर कटारिया ने कहा कि इसका फैसला आलाकमान करेगा। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के सवाल को भी उन्होंने आलाकमान पर छोड़ दिया। इसी तरह मनीष यादव ने भी शाहपुरा से हर हाल में चुनाव लड़ने का ऐलान किया। यादव ने कहा कि वे जमीनी स्तर पर काम कर रहे है और स्थानीय होने के नाते जनता का प्यार उन्हें ही मिलेगा ।