कोटपूतली (महेशसिंह तंवर )। सोमवार को सामने आये छात्रसंघ चुनाव में अपने आप में एक अलग ही संदेश क्षेत्र की राजनीति को दिया है। छात्रसंघ चुनाव में जहां कस्बे के दोनों बड़े राजकीय महाविधालयों में एनएसयुआई का पूरा पैनल विजयी हुआ है। वहीं एबीवीपी को करारी शिकसत मिली है। उल्लेखनीय है कि कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय व राजकीय पाना देवी कन्या महाविधालय में छात्रसंघ चुनावों को लेकर मतदान विगत 28 अगस्त को आयोजित हुये। दोनों ही महाविधालयों में क्रमश: 36.35 व 34.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के बाद दोनों ही महाविधालयों की मत पेटियों को राजकीय एलबीएस महाविधालय के प्राचार्य के कमरे में रखवा कर सील कर दिया गया था। सोमवार को परिणाम घोषित करने के लिए मतगणना दोपहर 1 बजे शुरू हुई। जिसके बाद दोपहर 3 बजे के लगभग परिणाम घोषित कर दिये गये।कस्बे के सबसे बड़े राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में अध्यक्ष पद के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां एनएसयुआई के संदीप रावत ने 967 मत प्राप्त कर एबीवीपी के महेश कुमार सैनी को 48 मतों से पराजित किया। नोटा में 05 मत गये। वहीं 21 मतों को रद्द कर दिया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु एनएसयुआई के अभय जोशी ने 1133 मत प्राप्त करते हुये एबीवीपी के योगेश मीणा को 468 मतों से पराजित किया। नोटा में 42 मत जबकि 70 मतों को रद्द कर दिया गया। महासचिव पद पर एनएसयुआई के कृष्ण कुमार मीणा ने 905 मत प्राप्त करते हुये एबीवीपी के सीताराम बंसल को 413 मतों से पराजित किया।निर्दलिय अजय कुमार स्वामी ने 389 मत प्राप्त किये। कुल 54 मतदाताओं ने नोटा प्रयोग किया। वहीं 73 मतों को रद्द कर दिया गया। इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद हेतु एनएसयुआई के अजय चौहान ने 798 मत प्राप्त कर सोनू शर्मा को 540 मतों से पराजित किया। इसी पद पर सुरेन्द्र कुमार शर्मा को 465 मत मिले। वहीं नोटा में 33 मत एवं 76 मतों को रद्द कर दिया गया। मतदान के बाद प्राचार्य डॉ. ओ.पी.गुप्ता ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई। जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा में घर भेज दिया गया। इस दौरान थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस जाप्ता राजकीय महाविधालय में तैनात रहा। जीत के बाद पुलिस ने किसी भी प्रकार का विजयी जुलुस नहीं निकालने दिया। इसी प्रकार राजकीय पानादेवी कन्या महाविधालय में एनएसयुआई ने अपना परचम लहराते हुये एबीवीपी का सुपड़ा साफ कर दिया। अध्यक्ष पद हेतु एनएसयुआई की सरोज गुर्जर ने 339 मत प्राप्त कर एबीवीपी की साक्षी गुर्जर को 149 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयुआई की पूजा आर्य ने 295 मत प्राप्त कर एबीवीपी की पूजा सैनी को 87 मतों से वहीं महासचिव पद पर एनएसयुआई की स्नेहा चौधरी ने 301 मत प्राप्त कर एबीवीपी की मनिषा सैनी को 100 मतों से पराजित किया। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्या कान्ता कामरा ने शपथ दिलवाई। मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन की तैनाती दोनों ही महाविधालयों में की गई थी। चुनाव परिणाम के दौरान पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी रही।गौरतलब है कि इस बार का छात्रसंघ चुनाव एबीवीपी व एनएसयुआई दोनों के लिए ही कड़ी मेहनत वाला रहा। चुनाव के लिए इस बार एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने भी योजनाबद्व तरीके से कार्य किया। हाल ही में हुये एनएसयुआई के संगठन चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं में एकजुटता देखने को मिली। संगठन द्वारा विभिन्न पदों पर चुनाव रणनीति के लिए नियुक्ति की गई थी। वहीं एबीवीपी से पूर्व में निर्वाचित हुये निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश रावत ने विगत दिनों ही एनएसयुआई का दामन थामा था। इसके अलावा राजस्थान एनएसयुआई के प्रदीप गुर्जर, युवा नेता मुकेश गुरूजी, युकां विधानसभा अध्यक्ष मुकेश कसाना, युकां लोकसभा महासचिव राकेश रावत, एनएसयुआई जिला महासचिव राहुल आर्य, राजकीय महाविधालय ईकाई अध्यक्ष अशोक राज पटेल व चुनाव प्रभारी सुनील गुर्जर आदि छात्रनेताओं ने भी चुनाव के लिए कड़ी मशक्कत की।