गंदगी चारो तरफ कैसे शामिल हो, मेहंदीपुर बालाजी होली महोत्सव में ?

balaji maharaj ghata mahidpur-trust,

रितिक तिवाडी 25 Feb 18 मेहंदीपुर बालाजी कस्बे मे इन दिनो नाली और सड़क का निर्माण न कराए जाने से गंदा पानी सड़काें पर बहने से सड़कें कीचड़ युक्त हो रहा हैं। इससे आस्था धाम बालाजी महाराज दर्शनो आने वाले दर्शनार्थीयो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनो होली महा उत्सव पर बालाजी महाराज के दर्शनो देश के कोने कोने से भक्तो आना शुरू हो गया । सड़क व नाली का निर्माण कराए जाने के लिए सरकार ने कार्य शुरू कर दिया लेकीन मंदिर परिसर व मुख्य बाजार मे नालिया अवरूद होने नालीयो का पानी सडको पर दौड रहा .

जिससे आमजन व श्रद्धालुओ को खीचडयुक्त से काफी दिकतो का सामना करना पड रहा है उदयपुरा रोड मंदिर परिसर के पास नालीया ओवर फुल होने से गंदा पानी सडक पर दोड रहा है। खीचडयुक्त फिसनल होने से कई बार दुपहीया वाहन चालको व श्रद्धालु आमजन को सडक फिसनलसे गिर जाते है जिनको चोटील का शिकार होना पडता है । जिससे इस मार्ग से निकलना दूभर हो जाता है।

प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं और नालियाें का पानी सड़काें पर बहने लगता है। गंदे पानी की समुचित निकासी न होने से यहां के लोगाें का जीवन दुश्वार हो गया है।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply