गार्गी पुरूष्कार समारोह आयोजित

कोटपुतली (महेशसिंह तंवर) । निकटवर्ती गांव चुरी स्थित निजी विधालय सरस्वती सीनियर सैकण्डरी में गार्गी पुरुष्कार समारोह संस्थाप्रधान निहाल सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया । कक्षा 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली चार छात्राओं को चेक व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ विधालय परिवार की ओर से गार्गी पुरुष्करत बालिकाओं का माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान जताया । सम्मानित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व गुरूजनों को दिया । इस मौके पर सचिव श्यामसिंह,प्रधानाचार्य वीरेन्द्र यादव,दीपक कौशिक,दौलतराम वर्मा,ममता यादव,राजेन्द्र शर्मा सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply