जयपुर: गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सोमवार को राजसमंद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों के उपरान्त प्रभु द्वारिकाधीश के दर्शन किए तथा जिले, प्रदेश तथा देश की खुशहाली की कामना की। राज्यपाल सिन्हा के साथ उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने भी प्रभु के दर्शन किए।
प्रभु श्रीनाथजी के भोग आरती के दर्शन किए
प्रभु द्वारिकाधीश जी के दर्शनोपरान्त राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी नाथद्वारा पहुंचे तथा प्रभु श्रीनाथजी के भोग आरती के दर्शन किए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, मन्दिर मण्डल के अधिकारी दिनेश कोठारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।