कोटपूतली (महेशसिंह तंवर )। निकटवर्ती ग्राम रायकरणपुरा स्थित राजकीय आदर्श माध्यमिक विधालय में शुक्रवार को क्षेत्रिय विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में एक कमरे व वॉटर कूलर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक यादव ने सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज में हमें एक दुसरे से ऐसी सद्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अच्छे विचारों व कार्यों को बढावा देना चाहिए। उन्होंने भामाशाह बेटियों को ऐसे नेक कार्यो को लेकर धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे समाज में बेटीयों को बोझ समझा जाता है लेकिन हमारी बेटीयां भी बेटों से कम नहीं है। गंगा देवी,विद्या देवी,संतोष देवी ने अनपढ होकर भी शिक्षा क्षेत्र को बढावा देने का नेक कार्य किया है। इनके नेक इरादों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक ने भामाशाह बहनों को शॉल भेंट कर उनका आदर सत्कार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अरुण यादव ने की। वहीं इस अवसर पर सियारामदास महाराज,श्रवणदास महाराज,गुरूदास महाराज भी उपस्थित थे। ग्राम रायकरणपुरा कि बेटीयां गंगा देवी,विद्या देवी,संतोष देवी द्वारा विधालय में एक कमरा व वॉटर कुलर अपने माता पिता की पुण्य स्मृति में दान किया गया। जिसका लोकार्पण कार्यक्रम सहित सांस्कृतिक व रागनी कम्पीटीशन रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सरपंच अरूण यादव ने भी भामाशाह बहनों को धन्यवाद देते हुये विधायक यादव से विधालय में बैठने हेतू हॉल का निर्माण, गांव में बैंक शाखा खुलवाने, आर ओ प्लांट लगवाने व विधालय को बारहवीें कक्षा तक क्रमोन्नत करवाने कि मांग रखी। जिस पर विधायक ने विधालय में जल्द ही हॉल बनवाने का आश्वासन दिया। साथ ही आर ओ प्लांट के लिए ग्राम पंचायत प्रशासन को जल्द ही भूमि बताने के लिए कहा जहां आर ओ प्लांट लगाया जा सके। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मास्टर धर्मवीर,सोनू राजस्थानी व दीपा यादव सहित विद्यालय की बालिकाओं ने प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर रतनलाल शर्मा, सतीश शर्मा, ब्रहम्मानंद शर्मा, कृष्ण कसाणा, रोताश, राकेश रावत आदि सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।