(महेशसिंह तंवर ) कोटपुतली निकटवर्ती गाँव चिमनपुरा में शुक्रवार को अटल सेवा केंद्र में पट्टा वितरण कार्यक्रम जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ! ग्राम पंचायत प्रसाशन की ओर 380 ग्रामीणों के पट्टे जारी किये गये ! ग्राम पंचायत सरपंच पुष्कर रावत की अध्यक्षता व् जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन सहित विकास अधिकारी रेखा रानी व्यास ,एसडीएम सुरेश चौधरी ,बनवारीलाल यादव बीजेपी ,कर्मवीर बोकन ,पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह ,गजराज सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगो ने ग्रामीणों को पट्टे वितरित किये ! पट्टे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे ! साथ ही ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर महाजन को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया ! वही ग्राम पंचायत रायकरणपुरा में न्याय आपके द्वार में जिला कलेक्टर का राजस्थानी रीती रिवाजों के साथ साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए ,ग्राम पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया ! सिद्धार्थ महाजन ने ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ,ग्राम पंचायत प्रसाशन को 31 अगस्त तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माणाधीन शोचाल्यों की ओटीफ पूरी करने को कहा !