कोटपूतली (महेशसिंह तंवर )। निकटवर्ती ग्राम छारदडा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल व श्मशान भूमि की चार दिवारी का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी बनवारी लाल यादव ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये यादव ने कहा की ग्राम पंचायत देवता छारदडा में विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। यादव ने राज्य सरकार द्वारा कोटपूतली में किये गये विकास कार्यो के बारे में बताया तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान मंजू यादव, पंसस रिंकू मीणा, कंवरपुरा सरपंच संजय यादव, गोरधनपुरा सरपंच महेश यादव थे। जबकि अध्यक्षता सरपंच पंकजा देवी ने की। ग्रामीणों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सरपंच पंकजा देवी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रधान मंजू यादव ने कहा कि कोटपूतली पंचायत समिति की कोई भी पंचायत विकास कार्यो मे पीछे नहीं रहेगी। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा महाकब्बडी खेल मे विजेता उपविजेता टीमों के कप्तानों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मुख्य अतिथि यादव ने क्षेत्रिय सासंद व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के विकास कार्यो की सराहना की। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया। इस अवसर पर रामवतार यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष शेरसिंह यादव,पूर्व सरपंच रधुवीर यादव,लक्ष्मी पंच,शांति पंच,सरला पंच, बहादुर मुनीम,गुलझारी यादव,मुन्शी यादव,मणीराम यादव,रामू यादव सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।