जयपुर। विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों की शिकायतों के निवारण हेतु जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता द्वारा सोमवार 12 जून को विद्युत भवन में जन सुनवाई की गई। उपभोक्ताओं एवं आमजन की शिकायतों का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाने के लिए जन सुनवाई का कार्यक्रम आगे भी प्रत्येक सोमवार को जारी रहेगा।
सोमवार को आयोजित जन सुनवाई में विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान, किसान संगठन, स्वयं सेवी संगठन, आम नागरिक, कर्मचारी एवं कर्मचारी संगठनों के 78 प्रतिनिधि प्रबन्ध निदेशक से मिले एवं अपनी शिकायतों से उनको अवगत कराया। प्रबन्ध निदेशक ने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।