डूंगरपुर जिले में 7414 प्रकरणों का निस्तारण किये आमजन को राहत

लोक अदालत ‘न्याय आपके द्वार
जयपुर: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान लोगों की बरसों पुरानी पीड़ा हर रहा है। अभियान-2017 के तहत डूंगरपुर जिले में अब तक 7 हजार 414 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत प्रदान की गई है। एक ही छत के नीचे राजस्व समस्याओं का निदान कर आमजन को राहत देने के राज्य सरकार के प्रयासों को डूंगरपुर जिला प्रशासन बखूबी साकार रूप दे रहा है।
जिला प्रशासन के निर्देशन में डूंगरपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान 2017 के तहत अब तक कुल 64 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर लोगों को राहत दी गई। ग्रामीण अंचलों में राजस्व अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ ही स्वयं ग्रामवासी भी पूर्ण सहभागिता निभा रहे हैं।
जिले में आठ मई से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत 15 दिनों में सीमा ज्ञान आवेदन सहित कुल 7 हजार 414 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। तहसीलदार एवं अतिरिक्त कलक्टर स्तर पर धारा 135 के तहत एक हजार 831, खाता दुरूस्ती एक हजार 780, धारा 183 के तहत तीन, खाता विभाजन के 280, नए गांव के पांच, सीमाज्ञान के 171, गैर खातेदारी से खातेदारी के 147, धारा 251 के 29 प्रकरण सहित अन्य 984 मामलों का निस्तारण किया गया। साथ ही कुल 2 हजार 158 राजस्व प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गई। कुल प्रकरण 7 हजार 388 के साथ ही सीमा ज्ञान के 26 आवेदनों का निस्तारण किया गया।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply