जयपुर। गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी शनिवार को सिरोह जिले के पोसालिया में बाबूलाल मीणा के परिवार में शोक सभा में पहुंचे एवं वहां पहुंचकर मृतक परिवार को सांत्वना दी एवं परिवार को ढांढस बंधवाया। तत्पश्चात् तवरी में हुई डकैती से प्रभावित सोनी परिवार एवं ग्रामीणो से भी मिले और घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली तथा कालन्द्री पुलिस प्रभारी को जल्दी से इस वारदात का पर्दाफाश करने एवं ऎसी पुर्नावृति नहीं हो इसके लिए गश्त बढाने के भी निर्देश दिए।