तेज़ अंधड़ व बारिश से विधुत पोल गिरे

मौसम हुआ सुहावना ,बारिश से किसानो के खिले चेहरे

 (महेशसिंह तंवर ) कोटपुतली सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में गुरूवार को दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक तेज़ अंधड़ के साथ बारिश की झमाझम रही ! क्षेत्र में कई दिनों से भारी गर्मी से ग्रामीणों को राहत मिली व हाल ही बाजरे की फसल के लिए बारिश फायदेमंद होने से किसानो के चेहरे खिले तो कई जगह ग्रामीण इलाकों में तेज़ अंधड़ व बारिश से पेड़ ,विधुत पोल ,हाईटेंशन लाइने गिर गई ! ऐसी बानगी कोटपुतली के निकटवर्ती गाँव तन कायमपुराबास में स्थित ढाणी मीना वाली व चिमनपुरा ग्राम पंचायत के अजीतपुरा खुर्द में देखने को मिली ! जमकर बारिश होने से खेत व आमरास्ते पानी से लबालब हो गये ! निचले स्तर आवासीय मकानों में पानी घुस गया ,ग्रामीण अपने मकानों के सुरक्षा इंतजाम बारिश के चलते नजर आये !

Related posts

Leave a Comment Cancel reply