दो भवनों की स्टील्ट पार्रि्कंग में किए गए अवैध निर्माण सील

दो भवनों की स्टील्ट पार्रि्कंग में किए गए अवैध निर्माण सील

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को जयसिंहपुरा खोर में आधा किमी क्षेत्र में रास्ते की भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया तथा दो भवनों की स्टील्ट पार्किंग में किए गए अवैध निर्माण को सील भी किया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-10 में जयसिंहपुरा खोर कुंद रोड पर ख.नं. 255 रास्ते की भूमि पर आधा किमी क्षेत्र में लगभग 7-8 निर्मित, अद्र्धनिर्मित दुकानों, 6 बाउण्ड्रीवाल, मिट्टी एवं कांटो की मेड़ तथा तारबंदीकर कर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया।

कार्यवाही के दौरान जोन-12 रॉयल सिटी, कालवाड़ रोड, माचवा में प्लाट नं. ए-43 एवं ए-66 में स्टील्ट पार्किंग की भूमि पर अवैध निर्माण करने पर सीलिंग की कार्यवाही की गई।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply