जयपुर: मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण में दौसा जिले की कावलेश्वर ग्राम पंचायत में हुई समस्त विभागों एवं ग्रामवासियों की बैठक के दौरान ग्रामवासियों द्वारा एनीकट बनाने की मांग की गई। एनीकट का निर्माण मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण के तहत प्रस्तावित किया गया। एनिकट निर्माण के लिए 25 लाख 73 हजार 673 रुपये की स्वीकृति जारी की गई ।
एनीकट का निर्माण ग्राम गुड़की के निकट सावा नदी पर किया गया है। इस कार्य में 30 मीटर लम्बी क्रेस्ट का निर्माण पल्म कंक्रीट (सीमेंट,बजरी, रोड़ी) द्वारा तथा नीचे की तरफ 9.30 मीटर लम्बी सीमेंट कंक्रीट एप्रेन का निर्माण किया गया है। क्रेस्ट की ऊंचाई नदी तल से 2 मीटर रखी गई है। इस एनीकट में 2.12 एम.सी.एफ.टी. जल का संग्रहण किया जा सकेगा।
इस एनीकट में जल संग्रहण होने से दौसा जिले के ग्राम गुड़की हबीबवाला, चक हबीहबवाला, काबलेश्वर एवं आस-पास स्थित छोटी- छोटी ढाणियों को लाभ मिलेगा। एनीकट में पानी के भराव से भू-जल स्तर में वृद्धि होगी तथा पशु एवं ग्रामवासियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। जल भराव से एनीकट के आस-पास लगभग 40 ट्यूबवेलों के जल स्तर में भी वृद्धि होगी।