कोटपूतली (महेशसिंह तंवर) । निकटवर्ती ग्राम पंचायत बनेठी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन निम्स अस्पताल जयपुर के सौजन्य में बुधवार को किया गया । शिविर में कुल 73 मरीजों की जांच की गई ,जिसमे 11 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतू निम्स अस्पताल में निःशुल्क इलाज हेतु भेजा गया । इस दौरान नेत्र जांच व रोग विशेषज्ञ डॉ कविता भटनागर व डॉ महेश अग्रवाल सहित टीम ने सेवाएं प्रधान की । इस मौके पर सरपंच सुरेश सिंह,समाजसेवी रवि शर्मा,सोनू तंवर, बाबूलाल शर्मा,दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे ।