पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान में 12 जून के शिविर

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान

जयपुर, 10 जून। गांवों में पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि में पट्टा और भूखंड आवंटन करने के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत सोमवार 12 जुन को हनुमानगढ़ जिले की सातों पंचायत समितियों की 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परमेश्वरलाल ने बताया कि संगरिया की ग्राम पंचायत रासूवाला, रावतसर की ग्राम पंचायत बरमसर, पीलीबंगा में सरावांवाला, टिब्बी में बशीर, नोहर में उज्जलवास व ढिलकी जाटान, भादरा में जाटान व रासलाना, हनुमानगढ की ग्राम पंचायत पक्का सारणा में शिविर आयोजित किए जाएगे।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply