जयपुर, 12 जून। कृषि, पशुपालन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि अधिकारी सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं से अभियानों में पात्र लोगों को मौके पर लाभान्वित करें। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों व विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति हेतु रोडमैप तैयार कर प्रतिमाह लक्ष्य तय करते हुए संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री सोमवार को कोटा के टैगोर सभागार में विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फ्लेगशिप योजनाओं का उद्देश्य आमजन को पात्रता के अनुसार लाभ देना है। सभी विभाग योजनाओं के मापदण्डों के अनुसार पात्र लोगों का चयन कर स्वप्रेरित होकर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वर्ष के अंतिम समय में लक्ष्य पूरे करने की प्रवृत्ति को छोड़कर प्रतिमाह योजनाओं की मॉनिटरिंग करें एवं रोडमैप बनाकर उसका सही प्रकार से क्रियान्वयन करें।
प्रभारी मंत्री ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा के दौरान पंचायतराज विभाग की योजनाओं में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर आवास, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, मनरेगा में आम नागरिकों की भागीदारी के साथ कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में निर्धारित कार्यों को वर्षा पूर्व पूर्ण कराने हेतु उन्होंने नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर पोर्टल पर सूचना अपडेट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बरसात के समय योजना की मंशा के अनुरूप जल संरक्षण हो। जल स्वावलम्बन में तैयार किये जाने वाले वृक्षकुंज में स्थानीय वातावरण के अनुसार तैयार होने वाले पौधों जैतून, पीपल, बरगद जैसे लम्बी आयु के पौधों के साथ-साथ फलदार एवं औषधीय पौधों का भी चयन करें। उन्होंने कहा कि किसी एक क्षेत्र अथवा ग्राम पंचायत में एक प्रजाति के पौधे का चयन कर सघन पौधारोपण कराया जाये।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जिले की किसी एक पंचायत समिति को लक्षित करते हुए आर्गेनिक खेती के लिए किसानों को प्रेरित कर फसल विविधीकरण के लिए भी जानकारी दें। उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही अनुदान योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर मृदा परीक्षण, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना एवं बागवानी फसलों की योजनाओं की जानकारी आम काश्तकार तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग एक-दूसरे की योजनाओं को लिंकअप कर आमजन की खुशहाली बढाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करें। जिले में नवाचारों के लिए किसान, व्यापारी, युवा वर्ग एवं महिलाएं प्रेरित हों, इसके लिए कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन करें। उन्होंने विभागवार फ्लेगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की तथा जनसंख्या के अनुपात में आंकलन कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि जिले में विकास को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करेंं। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभ के कार्यों में पात्र लोगों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने न्याय आपके द्वार, शहरी क्षेत्र में पट्टा वितरण अभियान एवं पेयजल, विद्युत एवं सड़क परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी भागीदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण डॉ. राजीव पचार, आयुक्त नगर निगम डॉ. विक्रम जिन्दल, अतिरिक्त कलक्टर, प्रशासन सुनिता डागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जुगल किशोर मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।