जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व बारां जिले के प्रभारी बाबूलाल वर्मा ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों के माध्यम से वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है, साथ ही इन शिविरों में 17 विभाग एक स्थान पर मौजूद रहकर गांव की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान कर रहे है।
वर्मा सोमवार को बारां जिले की पंचायत समिति अन्ता की ग्राम पंचायत मिर्जापुर एवं पंचायत समिति बारां की ग्राम पंचायत सीमली में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा रही है कि गांव की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही निस्तारण कर काश्तकार व आमजन को राहत प्रदान की जानी चाहिए, जिससे ग्रामवासियों को अपनी समस्याएं के निस्तारण के लिए कार्यालयों व जिला मुख्यालय के चक्कर ना लगाने पडे़। इसी क्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व लोक अदालत शिविर, पट्टा वितरण अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के वर्षों के राजस्व विवाद का मौके पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान की जा रही है, साथ ही ऎसे लोग जो अपनी जमीन पर काबिज है लेकिन पट्टा नही है उनको शिविर में पट्टों के वितरण के साथ रजिस्ट्री की सेवा भी प्रदान की जा रही है। इन शिविरों में लगभग 17 विभाग मौजूद रहकर आमजन की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य समेत मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान कर रहे हैं, अतः आमजन को जागरूक होकर शिविरों का पूरा लाभ लेना चाहिए।
जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि इन शिविरों के आयोजन से 2 दिन पूर्व अधिकारी ग्राम पंचायत का सर्वे व विस्तृत भ्रमण कर आमजन की समस्याओं की जानकारी लेते हुए पट्टे व अन्य आवश्यकताओं की सूची तैयार कर लें, जिससे शिविर दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर बारां जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन, राजेन्द्र नागर, उपखण्ड अधिकारी मनोज मीणा, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद थे।
जनसुनवाई एवं विभागीय स्टॉल्स का अवलोकन
प्रभारी मंत्री वर्मा ने ग्राम पंचायत मिर्जापुर में जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों की बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में खाद्य सुरक्षा के पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़ा जाना चाहिए। हेण्डपम्प मरम्मत, बिजली के झूलते तार आदि विभिन्न समस्याओं को दर्ज कर त्वरित निस्तारण करते हुए आमजन को राहत दी जानी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत मिर्जापुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच की बुराई से मुक्त करने हेतु ग्रामवासियों को संकल्प भी दिलवाया।
प्रभारी मंत्री वर्मा ने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए ग्राम पंचायत मिर्जापुर के अटल सेवा केन्द्र पर ई-मित्र की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होेंने पीएचईडी, राजस्व, रसद, स्वास्थ्य आदि विभागों की स्टॉल्स पर जाकर सेवाओं संबंधी जानकारी लेकर अधिक से अधिक लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
रोजगार शिविर का किया अवलोकन
प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा ने बारां जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड़ के मैदान में चल रहे रोजगार शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन, स्वरोजगार एवं रोजगार संबंधी सेवाएं प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जाना चाहिए। शिविर में रोजगार हेतु 43 का प्रारम्भिक चयन एवं प्रशिक्षण के लिए 213 युवाओं का चयन किया गया।