हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की हैं जिसमें उनके बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा मुंबई में एक स्पा के मजे ले रहे हैं ! फैशन इंटरप्रेन्योर आनंद अहूजा दिल्ली और लंदन के बीच अक्सर ट्रेवल करते रहते है लेकिन कभी बॉलीवुड की फैशन आइकॉन और अपनी गर्लफ्रेंड सोनम कपूर के साथ उन्हें बहुत ही कम देखा गया है लेकिन सोनम ने इस पिक्चर के साथ अपने फैंस से यह न्यूज शेयर की हैं की उनके बॉयफ्रेंड फिलहाल मुंबई में ही हैं ! बीते रविवार सोनम बांद्रा के एक रेस्टोरेंट बैस्टियन में आनंद के साथ लंच डेट एंजॉय करती देखी गईं और उनको कंपनी देने अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर भी वहां नजर आईं ! बता दें कि इससे पहले भी सोमन को उनके बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा और पापा अनिल कपूर के साथ दिल्ली में देखा गया था. सोनम यहां अपनी फिल्म ‘नीरजा’ को मिले नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची थी !