महाराणा प्रताप से प्रेरणा पाकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें -किरण माहेश्वरी

महाराणा प्रताप से प्रेरणा पाकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें
जयपुर: महाराणा प्रताप की जयन्ती पर रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिक्षेत्र में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित कया ।
उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर महाराणा प्रताप का पावन स्मरण करते हुए कहा कि प्रताप का जीवन समाज और देश के प्रति समर्पण, मातृभूमि की रक्षा एवं सेवा की प्रेरणा जगाता है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम महाराणा प्रताप को जीवन में आत्मसात करें।

इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, आयुक्त बृजेश राय, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, समाजसेवी महेन्द्र टेलर, महेश आचार्य, किशोर गुर्जर, मानसिंह बारहठ आदि ने भी महाराणा प्रताप की मूर्ति के सम्मुख नमन किया और पुष्पान्जलि अर्पित की।

Politics, , , , , , , , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, आयुक्त बृजेश राय, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, किरण माहेश्वरी, किशोर गुर्जर, नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल, महाराणा प्रताप से प्रेरणा पाकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें, महेश आचार्य, मानसिंह बारहठ, समाजसेवी महेन्द्र टेलर

Related posts

Leave a Comment Cancel reply