यूपी रोडवेज व प्राइवेट बस में टक्कर से दो दर्जन सवारियां घायल

भरतपुर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर शनिवार को तड़के तेज रफ्तार बस ने खड़ी रोडवेज बस में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे यूपी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत ही पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर जिले की चार 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और जनसहयोग से बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. साथ ही भरतपुर के आर बी एम अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया.
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के इटावा से एक निजी बस जयपुर की ओर जा रही थी कि आगे चल रहे एक ट्रक को बचाने के चक्कर में बस का चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसकी बस डिवाइडर पर चढ़ती हुई विपरीत साइड में खड़ी यूपी की रोडवेज से जा टकराई.टक्कर लगते ही यूपी रोडवेज कई पलटा खाते हुए गड्ढे में जाकर गिर गई. हादसे में दोनों ही बसों के यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

Related posts

Leave a Comment Cancel reply