जयपुर, 10 जून। हनुमानगढ़ जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार 12 जून को 6 शिविर आयोजित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश चौधरी ने बताया कि सोमवार को हनुमानगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत नवां, पीलीबंगा में गोलुवाला निवादान, टिब्बी में नाईवाला, रावतसर के बरमसर, नोहर में कुईयां व भादरा तहसील की ग्राम पंचायत छानीबड़ी में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित किए जाएंगे।