(महेशसिंह तंवर ) कोटपुतली निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरणपुरा स्थित अटल सेवा केंद्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया ! पट्टा वितरण के पहले चरण के दोरान 42 पट्टे वितरित किये गये ! ग्राम पंचायत के सचिव विशम्बर दयाल जांगिड की जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र से 304 आवेदन पत्र प्राप्त हुए लेकिन इनमे से 151 पट्टे खातेदारी व विवादित होने से निरस्त कर दिए गये ! सोमवार को 153 आवेदन पत्र पूर्ति कर पट्टे तैयार किये गये लेकिन 42 आवेदन करता ही उपस्थित होने से उन्हें पट्टे वितरित किये गये ! वंचित ग्रामीणों को मंगलवार को पट्टे वितरित किये जायेंगे ! कार्यक्रम में रामवतार यादव पंचायत राज कर्मचारी व शिक्षक संघ अध्यक्ष की अध्यक्षता में पट्टे बांटे गये ! साथ ही कार्यक्रम में विकास अधिकारी रेखारानी व्यास सहित सरपंच अरुण यादव ,ज्योति शर्मा,शिम्भू सोनी,गौतम भारद्वाज सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे !