जयपुर, 9 जून। पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत दान्दू निवासी 6 माह की बालिका अंजना के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम वरदान बनकर आया। अंजना का ऊपरी होंठ जन्म से ही कटा हुआ था तथा वह ठीक तरीके से दूध भी नहीं पी सकती थी। उसके परिवार वाले इस बात को लेकर बहुत चिंतित थे। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसका इलाज भी कराने में असमर्थ थे। आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा उसके अभिभावकों को यह जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अंजना के स्वास्थ्य की जांच के आधार पर उसका निःशुल्क उपचार कराया जा सकता है।
उसी दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम आंगनवाडी आयी और उन्होंने अंजना का चैकअप कर भरोसा दिलाया कि इसके होंठ का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। टीम ने अंजना के परिवार को एक रैफर कार्ड बनाकर दिया जिसके आधार पर भरतपुर स्थित निजी चिकित्सालय जिन्दल हॉस्पीटल में बच्ची का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। अब अंजना का होंठ पूरी तरह से समान्य है। अब वह सही तरीके से दूध भी पी रही है। अंजना के परिवार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने हमारी बेटी अंजना के जीवन में फिर से रंग भर दिया।