जयपुर: नगर निगम जयपुर में सोमवार को महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज, आयुक्त  रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा द्वारा मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे शहरी जन कल्याण शिविरों की रिव्यू मीटिंग की।
                
                
                  इस अवसर पर सभी जोन उपायुक्त, अधिशाषी अभियंता सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
                
                
                
                  महापौर ने कहा कि लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोन में जो भी आदमी अपनी समस्या लेकर आए, उसका तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कैंपों में पहुंचने वाले सभी लोगों की समस्याओं के रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कैंपों के माध्यम से आम लोगों की हर तरह की समस्या सुलझाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि कैंपों के दौरान कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
                
                
                
                  उल्लेखनीय है कि 10 मई 2017 से 10 जुलाई 2017 तक शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
                
                
                
                  बैठक में महापौर ने अधिकारियों से कहा कि नालों की सफाई में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई करवाकर समय पर कचरा उठवाना सुनिश्चित करें।
                
                
                
                  आयुक्त रवि जैन ने कहा कि हर अधिकारी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सुबह फील्ड में निकले।