शांति धारीवाल अब कोटा में किसान आंदोलन को हवा देने की तैयारी में

शांति धारीवाल अब कोटा में किसान आंदोलन को हवा देने की तैयारी में

कोटा 09 जून:  हाडौती में किसानों की कडी मेहतन से तेयार की गई लहसुन की बंपर पैदावर को किसान विरोध सरकार ने न सिर्फ बर्बाद कर दिया बल्कि किसानो की भी कमर तोड दी । अब सरकार मंडी टेक्स को फ्री करने की योजना बनाकर एक ओर भ्रमित करने वाला शगुफा पेश करने की तेयारी कर रही है जिससे किसानो को कोई राहत नही मिलेगी यह आरोप लगाया है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने पूर्व मंत्री ने बयान जारी कर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 40 फीसदी लहसुन खराब हो चुका है 25 फीसदी किसानों ने औने पौने दामों में परेशान होकर लहसुन को निराश होकर बेचा है अब सरकार मंडी टेक्स फ्री करने के नाम पर महज जनता को भ्रमित करना चाहती है मंडी टेक्स फ्री करने से सिर्फ एक रूपया 60 पैसे का फायदा किसानो को मिलेगा जेसे 2500 के भाव पर महज 40 रूपए का फायदा ,, जो उॅट के मुहॅ मे जीरे के बराबर होगा।
सभी किसानो को 3500 रूपए प्रति क्विंटल से भुगतान करे सरकार
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि सरकार जिन किसानों ने भी अब तक लहसुन मंडीयो में बेचा है उसका रिकाॅड सरकार के पास है ऐसे में ठगे गए सभी लहसुन किसानो को 3500 रूपए प्रति क्विंटल ओर उच्च क्विालिटी के लहसुन किसानो को 4500 रूपए प्रति क्विटंल के हिसाब से भुगतान करके किसानो को राहत पहुचाए नही तो कांग्रेस पार्टी किसानो के साथ मिलकर आन्देालन करेगी ओर इस किसान विरोधी सरकार का हर मोर्चा पर विरोध करेगी।
मृतक किसान के आश्रितो को 1 करोड का मिले मुआवजा
लहसुन की पैदावर बीते साल के मुकाबले दुगनी हुई है ऐसे में किसानो का हौसला बढाने की बजाए इस किसान विरोधी सरकार ने किसानो के साथ फसल की भी बेक्रदी कर धरतीपुत्रो को हाताश कर दिया । पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सदमें से हुई किसान सत्यनारायण मौत के बाद भी उसके परिजनों से कोई राहत अब तक नही पहुचाई गई कांग्रेस पार्टी उसके आश्रितो के लिए मुआवजे के तौर पर 1 करौड रूपए देने की मांग करती है ।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply