शौचालयों की फोटो अपलोड करावें – जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल

शौचालयों की फोटो अपलोड करावें
जयपुर, 10 जून। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र में सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों से वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से शौचालय निर्माण की प्रगति, उनके भुगतान एवं पट्टा वितरण की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि जो ग्राम पंचायत खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ) हो चुकी है उनमें प्रातः भ्रमण पर जाकर शौचालय निर्माण के बाद भी लोग खुले में शौच जा रहे है उन पर निगरानी रखें साथ ही मौके पर ही लोगों को समझायें कि इससे कई प्रकार के दुष्परिणाम सामने आते है। उन्होंने पुराने  व नये शौचालय निर्माण का भुगतान लोगों को समय पर करें तथा उनकी फोटो एप पर अपलोड करें ताकि राज्य सरकार को शौचालय निर्माण की प्रगति मालूम हो। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक माह कम से कम 4-5 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने अधिकारियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष योग्यजनों का अभियान के अन्तर्गत पंजीयन करावें ताकि उन्हे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि राजस्व अभियान, पट्टा वितरण, भूमि रूपान्तरण एवं जमीन सम्बंधी समस्याओं को हल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply